Haryana News: चोरी हुई रेल लाइन कबाड़ की दुकान पर मिली, 32 टुकड़ों सहित कबाड़ी गिरफ्तार; ऐसे दबोचा

0
31

Haryana News: चोरी हुई रेल लाइन कबाड़ की दुकान पर मिली, 32 टुकड़ों सहित कबाड़ी गिरफ्तार; ऐसे दबोचा

रेलवे पुलिस ने कबाड़ की एक दुकान पर छापा मारा। पुलिस को यहां से रेल लाइन के करीब 10- 12 क्विंटल के 32 टुकड़े बरामद हुए। रेलवे विभाग के जेई ने रेलवे पुलिस को कुछ दिन पहले शिकायत दी थी कि बरवाला व उकलाना के बीच रेलवे लाइन एरिया से पुरानी रेल लाइन के पड़े हिस्सों को चोरी कर लिया गया है।