विकासात्मक उपलब्धियों में देश के अग्रणी राज्यों में है हरियाणा की अलग पहचान

0
27

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार विकास प्रदर्शनी का एसडीएम सोनू राम, पिहोवा नपा चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने किया अवलोकन, विभिन्न विभागों की योजनाओं को दर्शाया गया है प्रदर्शनी में, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को लेकर प्रदर्शनी में लगाए गए है 20 से ज्यादा एलईडी पैनल
पिहोवा|| उपमंडल अधिकारी सोनू राम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश गौरवशाली इतिहास के साथ विकासात्मक स्वरूप का प्रत्यक्ष उदाहरण है। जहां पिहोवा का सरस्वती तीर्थ पूरे विश्व को ज्ञान का प्रकाश दे रहा है, वहीं हरियाणा सरकार की विकासात्मक उपलब्धि देश के अग्रणी राज्यों में हरियाणा को अतुलनीय पहचान दे रही है।
एसडीएम सोनू रविवार को चैत्र चौदस मेले के शुभारंभ अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करने के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम सोनू राम, नगर पालिका पिहोवा के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने विधिवत रुप से उद्घाटन करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले मुख्य अतिथि ने जनसंपर्क विभाग की विकास प्रदर्शनी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान सभी मेहमानों ने सरस्वती तीर्थ पर जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति को सरकारी विभागों में कोई न कोई काम होता है। हरियाणा सरकार ने चैत्र चौदस मेले में विकास प्रदर्शनी में अलग-अलग योजनाओं की प्रदर्शनी लगाकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से लोग मेला देखने के साथ-साथ सरकारी विभागों से जुड़ी जानकारी भी जुटा सकते है। इस विकास प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की तरफ से 20 से ज्यादा एलईडी पैनल लगाए गए है। इन पैनल में प्रदेश सरकार के विकास परियोजनाओं की तस्वीर को देखा जा सकता है। इस प्रदर्शनी में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पैनल के तहत सरकार की स्वामित्व योजना, मेरिट पर नौकरी, मेरा पानी-मेरी विरासत, परिवार पहचान पत्र, स्किल युनिवर्सिटी, सीएम विंडो, दुर्गा शक्ति एप सहित तमाम योजनाओं को मुख्यमंत्री के साथ दर्शाने का एक अनोखा प्रयास किया गया है।
चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने कहा कि प्रदर्शनी के दूसरे पैनल में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव सेे गीता ज्ञान के प्रसार में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ गीता स्थली ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को भी दर्शाया गया है। इसके अलावा डिजिटल हुआ हरियाणा का भूमि रिकार्ड, सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम, सुशासन से विश्वास प्रदेश का होता चहुंमुखी विकास, मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, सबको शिक्षा, सस्ता अनाज योजना को भी देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की प्राथमिकता, जल जीवन मिशन, नीयत नेक महिला हित में फैसले अनेक, बड़े सुधार किसानों की प्रगति का बने आधार, युवा कल्याण, सरकारी भर्ती को किया पारदर्शी, पेंशन पात्रों का किया सम्मान, चिरायु हरियाणा, मनोहर प्रयास ग्रामीण विकास, श्रम पंजीकरण योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, मेरा परिवार मेरी पहचान, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, हरियाणा में देश का पहला टेबलेट वितरण प्रोग्राम सहित अन्य योजनाओं को एलईडी पैनल के माध्यम से दर्शाने का अनोखा प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार प्रियंका, नायब तहसीलदार सुरेश, नपा सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।