
शाहाबाद मारकंडा, 5 जून (सुरजीत विनायक): निष्काम सेवा सोसायटी के वरिष्ठ उपप्रधान व हरियाणा लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जगदेव सिंह गाबा ने कहा कि शाहाबाद स्थित मीरी-पीरी अस्पताल की सेवाएं जल्द ही हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अपने हाथों में लेगी। सोमवार को कुरूक्षेत्र के छठीं पातशाही गुरुद्वारा में गुरु हर गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शाहाबाद लोकल गुरुद्वारा कमेटी व निष्काम सेवा सोसायटी के सदस्य प्रधान महंत कर्मजीत सिंह से मिलने पहुंचें थे। जहां पर जगदेव सिंह गाबा ने हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान को मीरी-पीरी अस्पताल में दी जाने वाली सेवाओं बारे बताया। जगदेव सिंह गाबा ने कहा कि प्रधान महंत कर्मजीत सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मीरी-पीरी अस्पताल की सेवाएं हरियाणा कमेटी के अधीन होगी और सबसे पहले मीरी-पीरी मैडिकल कॉलेज शुरू करवाया जाएगा। इसके इलावा सर्वसमाज के लिए बेहतर डॉक्टर्स, सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर दीदार सिंह नलवी, भूपेंद्र सिंह असंध, नरेंद्र सिंह नाडा साहिब, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, कंवलजीत सिंह अजरानां, तजिंद्र सिंह मक्कड़ आदि मौजूद थे।
