भव्य तरीके से आयोजित होगा गुरु गौरखनाथ प्रकट दिवस कार्यक्रम : उपायुक्त अनीश यादव

0
13

गुरु गौरखनाथ प्रकट दिवस की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्त और सीएम के निजी सचिव ने ली जोगी समाज के पदाधिकारियों की बैठक

भव्य तरीके से आयोजित होगा गुरु गौरखनाथ प्रकट दिवस कार्यक्रम : उपायुक्त अनीश यादव

आयोजन को सफल बनाने के लिए जोगी समाज के पदाधिकारियों ने दिए अपने-अपने सुझाव

करनाल || करनाल की नई अनाज मंडी में 4 मई को आयोजित होने वाले गुरु गौरखनाथ प्रकट दिवस को लेकर जिला उपायुक्त अनीश यादव और मुख्यमंत्री के निजी सचिव अभिमन्यु सिंह ने जोगी समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए जोगी समाज के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरु गौरखनाथ को मानने वाले लोग श्रद्धाभाव से पहुचेंगे।
बैठक के दौरान जिला उपायुक्त और सीएम के निजी सचिव ने जोगी समाज के पदाधिकारियों को कार्यक्रमकी रूपरेखा से अवगत करवाया। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा अन्य सांसद व विधायकगणों की भी गरिमापूर्ण उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही हैं। अनाज मंडी में पंडाल लगाया जाएगा,  मुख्य स्टेज के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग स्टेज बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। समारोह स्थल की भव्य ढंग से साज-सज्जा की जाएगी। उन्होंने आयोजकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे कर लिए जाएंगे। किसी को भी परेशानी नहीं होगी।
इस मौके पर जोगी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद योगी, सिद्ध गौरखनाथ पीठ सुल्तानपुर के मुख्य पीठाध्यक्ष महंत योगी रघुनाथ, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जोगी, नरेश कुमार जोगी, चरण सिंह जोगी, शिव कुमार जोगी, राजकुमार, श्रीकांत जोगी, मा. राजेन्द्र गौड़, तेजपाल सिंह, पवन कुमार जोगी, सूरजभान, उमेद सिंह, कृष्ण गोपाल, रोहताश, रमन लाल, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार मौजूद रहे।