पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गुरशरन ने बाजी मारी

0
11

शाहाबाद(सुरजीत विनायक): सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के लगभग 250 विद्यार्थीयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन ने विद्यार्थियों से कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। जिससे न केवल वातावरण शुद्ध होगा अपितु पृथ्वी को सुंदर रखा जा सकता है। प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से गुरशरन प्रथम, प्रियांशी द्वितीय तथा मुस्कान और सहजदीप तृतीय रही। कक्षा चौथी से गुरवंश प्रथम, महकदीप द्वितीय तथा चिराग और सोनाक्षी तृतीय रही। कक्षा पाँचवी में सिद्धार्थ प्रथम, अनन्या द्वितीय तथा विरेन और जसप्रीत तृतीय रही। कक्षा छठीं से चहक प्रथम, नव्या, काजल द्वितीय तथा संजना तृतीय रही।  कक्षा सातवीं में प्रियांशु प्रथम, गुरप्रीत, हरी द्वितीय तथा प्रियांशा और मुस्कान तृतीय रही। कक्षा आठवीं से सुहानी प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा ऐशवर्या तृतीय रही, कक्षा नौवीं से बारहवीं में वंशिका, उर्वी, पूर्णिमा तथा अनुरीत प्रथम, माही द्वितीय तथा खुशी तृतीय रही। स्कूल के प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका साहिल सांगवान, ऊषा गाबा, जसविन्द्र कौर तथा लीना ने निभाई। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह, लीना सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद था।