
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): लायंस क्लब शाहाबाद रिवर की एक बैठक लाडवा रोड़ स्थित निजी होटल में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान अजय कंसल ने की। अजय कंसल ने वर्ष 2022-23 में क्लब द्वारा किए गए कार्यो बारे जानकारी दी। तत्पश्चात वर्ष 2023-24 के लिए क्लब की कार्यकारिणी चुनी गई। जिसमें गुरचरण सिंघल को प्रधान, इंद्रजीत सिंह को सचिव तथा प्रवीण मित्तल को कोषाध्यक्ष चुना गया। अजय कंसल ने बताया कि नई कार्यकारिणी 1 जुलाई 2023 से कार्यभार संभालेगी तथा 30 जून 2024 को कार्यकाल समाप्त होगा। इस मौके पर रजनीश गर्ग, नवीन मित्तल, विपुल अग्रवाल, दीपक सिंघल, पंकज बंसल, डा. नरेश गर्ग, रवीश गर्ग, नीरज सिंगला, अंकित सिंगला, दविंद्र सिंगला, सचिन मित्तल, दीपक सिंगला आदि मौजूद थे।
