
इन्द्री (विजय काम्बोज )
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा ने मंगलवार को मुस्सेपुर, जपती छपरा, सैय्यद छपरा और नगली आदि बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गढ़पुर टापू और समसपुर के पास तटबंध टूटना केवल प्रशासन की नाकामी है। अधिकारियों ने मानसून से पूर्व पटरियां दुरुस्त करी होती तो तटबंध नहीं टूटता। उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कईं लोगों के सिरों से छत छिन गई है। क्षेत्र की कईं हजारों एकड़ फसल तबाह हो चुकी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में विशेष गिरदावरी करवाकर बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा जारी किया जाए। इस मौके पर उनके साथ राकेश कुमार, संदीप कुमार, मैनपाल कश्यप, विजय कुमार और अमित आदि मौजूद रहे।
