
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): कांग्रेस नेता डा. अनिल भुक्कल ने मोहनपुर, कलसाना, ढकाला गांवों के लोगों से मुलाकात की और गांव ढकाला में बांध कार्य कर रहे लगभग 300 से ज्यादा लोगों का हौंसला बढ़ाया। भुक्कल ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वह लोगों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच बलदेव सिंह ढकाला, सोहन सिंह, लखबीर सिंह, दर्शन सिंह सहित अनेक समाजसेवी नि-स्वार्थ भाव से बांध का कार्य कर रहे लोगों को भोजन देकर सेवा कर रहे है। भुक्कल ने कहा कि इस बांध को चौड़ा व मजबूत बनाया जाए ताकि भविष्य में यह बांध किसी भी आपदा का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को तुरंत प्रभाव से राहत राशि जारी करें और जान गवां चुके युवकों के परिजनों को भी जल्द से जल्द सहायता राशि जारी करे। इस मौके पर सुखदेव, देसराज मोहनपुर, बबली ढकाला, विशु ढकाला, राजकुमार गुरिया, गुरशरण सिंह, संजीत, बिल्लू आदि मौजूद थे।
