सरकार करें सेवानिवृत बीएसएनएल कर्मचारियों की मांगों को पूरा : गाबा

0
25

शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): बीएसएनएल पैंशनर्स एसोसिएशन हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदेव सिंह गाबा ने कहा कि सरकार सेवानिवृत बीएसएनएल कर्मचारियों की मांगों को जल्द पूरा करें। गाबा ने कहा कि सरकार सेवानिवृत कर्मचारियों का पैंडिंग डीए तुरंत रिलीज करें। इसके इलावा हर 5 वर्ष उपरांत पैंशन में बढ़ौतरी नियम लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि 65, 70, 75 और 80 वर्ष की आयु होने पर 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 15, 20 प्रतिशत की पैंशन बढ़ौतरी जोकि संसदीय समिति द्वारा अनुमोदित हो चुकी है उसे तुरंत लागू किया जाए। गाबा ने बताया कि पहले वेतन आयोग में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी और 2016 में इस वृद्धि को घटाकर मात्र 14 प्रतिशत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पहले शासनकाल में पैंशन खत्म की गई और दूसरे शासन में वेतन आयोग और तीसरे में पैंशन के डीए वृद्धि को खत्म किया गया। गाबा ने बताया कि एसोसिएशन के महासचिव दिनेश डिमीस्त्री ने 15 प्रतिशत फिटमेट लेने के लिए संचार मंत्री को संबंधित पत्र भेज दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही पैंशनर्स को सुविधाओं का लाभ मिलेगा।