
इन्द्री || मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत खंड स्तर पर एक ही जगह हरियाणा सरकार के सभी विभाग और बैंक आपसी तालमेल से अन्त्योदय परिवारों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिये इन्द्री के बीडीपीओ कार्यालय में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत अंत्योदय परिवारों की सबसिडी सहित ऋण के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी उपमंडलाधीश राजेश पुनिया ने आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंृखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय मेले में लगे स्टालों का अवलोकन करते हुए दी। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी साहब सिंह, सीडीपीओ मीना रतन, ग्राम सचिव सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उपमंडलाधीश ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले में जिन अभ्यार्थियों की सालाना आमदनी एक लाख रूपये 80 हजार से कम है, ऐसे अभ्यार्थियों को चिन्हित कर अंत्योदय मेले में उन्हें सरकार के हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंग लि0, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं विकास निगम, जिला सुक्ष्म लघु एवं उद्यम केन्द्र करनाल, नेहरू युवा केन्द्र, सक्षम, मत्स्य, उद्यान विभाग, पशुपालन डेयरी विभाग, हरियाणा ग्रामीण बैंक, सहकारी केद्रीय बैंक, स्वास्थ्य विभाग, जिला बाल कल्याण परिषद इत्यादि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं ताकि लाभार्थी इन योजनाओं को अपनाकर अपनी आमदनी बढा सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदत्त सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए अंत्योदय की भावना से सरकार उल्लेखनीय कदम उठा रही है और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना गरीबों के उत्थान में कारगर सिद्घ होगी।
उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से ही जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया जा सकता है और इस योजना का लक्ष्य पंक्ति में खड़े अंतिम परिवार को आगे लाना है इसके लिए सरकार की ऐसी सभी योजनाएं चिन्हित की गई हैं जो इन परिवारों की आमदनी बढ़ाने में मददगार होंगी। उन्होंने दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले में बैंकों द्वारा लगाए गए स्टालों पर बैठे बैंक अधिकारियों से जनता का पूरा सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ही बैंक अधिकारी लोन संबंधी औपचारिकताएं पूरी करेें। एसडीएम ने बताया कि पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का फायदा ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी उठा सकें। उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला के तहत एक लाख 80 हजार रूपये से कम आमदनी वाले 183 ग्रामीण लाभार्थी आज प्रथम दिन मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला में आए। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों की आमदनी एक लाख 80 हजार रूपये वार्षिक से कम है ऐसे परिवारों की आय बढ़ाने के लिए यह मेले आयोजित किए जा रहे है।
