सरकार किसानों की सुरजमुखी की फसल एमएसपी पर खरीद करने से भाग रही है : मेवा सिंह

0
7

बाबैन(रवि कुमार): लाडवा विधायक मेवा सिंह ने कहा कि धान, सरसों और गेहूं के बाद अब सूरजमुखी फसल बेचने के लिए किसान परेशान हैं। सरकार द्वारा सुरजमुखी की खरीद नहीं किए जाने की वजह से 6400 रुपए एमएसपी वाली सूरजमुखी 4000 रुपये प्रति क्विंटल के रेट पर पिट रही है। सरकार ना किसानों को एमएसपी दे रही है और ना ही मुआवजा। विधायक मेवा सिंह बाबैन में मार्किट कमेटी पूर्व चेयरमैन हरिकेश सैनी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि सरकार सुरजमुखी को एमएसपी पर खरीद करने से मुक्कर रही है किसानों की सुरजमुखी की फसल मंडीयों में रूल रही है भाजपा राज में किसान परेशान व हैताश है। मेवा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश से पूरे प्रदेश में 17 लाख एकड़ से ज्यादा की फसल खराब हुई थी, लेकिन सरकार ने लगभग 3 लाख एकड़ फसल का ही मुआवजा दिया, वह भी नाममात्र। मुआवजे की जो रकम भेजी जाती है उसमें कुरूक्षेत्र जिले का एक भी किसान नही है। मेवा सिंह ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों, अस्पताओं और अन्य जनसुविधाओं पर ध्यान देने की बजाए सरकार का सारा जोर घोटालों को अंजाम देने पर है। पिछले दिनों आई सीएजी की रिपोर्ट में भी कई घोटालों का खुलासा हुआ है। इससे पता चला है कि फरीदाबाद नगर निगम में बिना काम के ही 200 करोड़ रुपये का भुगतान ठेकेदार को कर दिया गया। मेवा सिंह ने पहलवानों के मुद्दे पर कहा कि इस मामले में बीजेपी-जेजेपी सरकार की चुप्पी निंदनीय है। जबकि राजनीति से ऊपर उठकर सभी को देश की शान बढ़ाने वाले खिलाडिय़ों का साथ देना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, राकेश अग्रवाल, मुकेश शर्मा भगवानपुर, कृष्ण गोयल, बलबीर ङ्क्षसह, भीम सिंह उमरी, प्रवीन सिंगला, सुरजीत सिंह, धर्मबीर रामशरणमाजरा, कर्मबीर भूखड़ी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।