सरकार ने आश्वासनों के बावजूद पैंशनर्ज की मांगों को नहीं माना:-जरनैल सिंह सांगवान

0
26

पैंशनर्ज की मींटिग में मांगों पर विचार विमर्श किया गया
इन्द्री(विजय काम्बोज )
हरियाणा पैंशनर्ज वैल्फेयर सोसाईटी की एक मींटिग पंचायत घर मटकमाजरी में प्रधान किरण सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस मींटिग में राज्य प्रधान जरनैल सिंह सांगवान सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भाग लेकर सदस्यों को आ रही समस्याओं व सरकार की नीतियों के बारे में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर स्टेट प्रधान जरनैल सिंह सांगवान ने बताया कि पैंशनर्ज की मुख्य मांगों में पैंशनर्ज के परिवारिक सदस्यों को एलटीसी देना, कैशलैस चिकित्सा पूर्ति भत्ता देना सहित कई अन्य मांगें मुख्य है जिनके बारे में कई बार सरकार के साथ पत्राचार किया गया है ओर कार्यकारिणी इन मांगों के बारे में मुख्यमंत्री से भी मिल चूकी है।  उन्होंने बताया कि सरकार ने आश्वासनों के बावजूद पैंशनर्ज की मांगों को नहीं माना है जिससे पैंशनर्ज में रोष है। इस मौके पर उधम सिंह राठी,बलराज, गुरदयाल सिंह,धर्मराज, दर्शन ङ्क्षसह,ज्ञान चंद, प्रेमपाल,राजपाल चौहान, विजयपाल,धनीराम, पृथ्वीराज,रविदत्त, रघुबीर सिंह, लीला राम,कृपाल सिंह, रायसिंह व धर्मसिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।