
इन्द्री || नैहरू युवा केन्द्र करनाल की ओर से आयोजित युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम में हुई हरियाणवी ड़ांस प्रतियोगिता में इन्द्री के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने में सफलता पाई है। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि पंडि़त चिंरजीलाल राजकीय महाविद्यालय में नैहरू युवा केन्द्र करनाल की ओर से युवा उत्सव 2023 मनाया गया जिसमें युवा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक,चित्रकला व भाषण इत्यादि विभिन्न गतिविधियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी ड़ांस में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य पूनम चौधरी ने बताया कि स्कूल की छात्राओं ने कविता लेखन, पेंटिग व भाषण प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार हासिल किया है। स्कूल के लिए यह बड़े गर्व की बात है ओर यह उपलब्धि हासिल करने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। उन्होंनेे विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया ओर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, सुमन, आशा, रामदयाल, सोनिया चुघ व अशेक कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।
