लाडवा हल्के के हर गांव में विकास कार्य करवाना होगी पहली प्राथमिकता : संदीप गर्ग

0
42

गांव कसीथल में ग्रामीणों ने समाजसेवी संदीप गर्ग का किया जोरदार स्वागत
बाबैन (रवि कुमार): गांव कसीथल में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग का ग्रामीणों ने उनके द्वारा किये जो रहे सामाजिक व जनहित के कार्यों को लेकर उन्हें सम्मानित किया।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि वह लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने के लिए लाडवा हल्के में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हल्के की जनता की सेवा करना है और वह निरंतर उनके फाउंडेशन की ओर से जारी है। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के विधानसभा चुनावों में हल्के की जनता ने आशीर्वाद दिया तो लाडवा हल्के को नंबर वन हल्का बनाकर दिखाएंगे। वहीं गांववासी सुरेश कुमार ने समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जो संदीप गर्ग द्वारा मात्र 500 रूपए में एंबुलेंस सेवा, मात्र 50 रूपए में मेडिकल लैब वैन सहित जो गांव-गांव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सेंटर खोले गए हैं उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। मौके पर  विजय कुमार, सरपंच अजय कुमार, तरसेम, गोविंद, बलविन्द्र, रमेश, नरेश, रामपाल, हुसन लाल, शिव कुमार, गुरबक्ख सिंह, दीप सिंह, नरेश कश्यप आदि मौजूद थे।