इंद्री
(VIJAY KAMBOJ)शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी इंद्री के प्राचार्य डॉ सतीश भारद्वाज की अध्यक्षता में g20 सेल कि प्रभारी डॉक्टर मीरा व डॉक्टर नितिका के द्वारा g20 एंटी करप्शन जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई
देश के सर्वांगीण विकास में भ्रष्टाचार मुक्त समाज की उपयोगिता को डॉक्टर बबीता द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में g20 के आगामी कार्यक्रमों के प्रति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया कि वह भी भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण में अपने महत्वपूर्ण योगदान को सजगता से निभाएं और और राष्ट्र के निर्माण मे अपना सहयोग दे ।
इसी सेमिनार के आधार पर क्विज का आयोजन भी विद्यार्थियों के मध्य किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई । महाविद्यालय के प्राध्यापक अध्यापिका डॉक्टर नीतिका डॉक्टर डिंपल डॉक्टर रीटा ने निर्णायक भूमिका निभाई । स्लोगन लेखन के परिणाम इस प्रकार है
3.नर्गिस b.a. द्वितीय वर्ष की छात्रा तृतीय स्थान पर रही।