गांव मंडोखरा में पानी के निकासी के लिए नाला ने बनने को लेकर ग्रामीणों में रोष

0
33

पानी की निकासी न होने के कारण आस पास के घरों में आई दरारें
बाबैन (रवि कुमार): गांव मंडोखरा पिछले काफी दिनों से पानी की निकासी न होने के कारण गांव की गली में पानी भरा रहता था जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्यापक हो रहा था। ग्रामीण पूर्व सरपंच जसवंत सिंह, पडित राजेश कोशिक, गुरपाल सिंह, जरलैन सिंह, केहर सिंह, गुरमीत सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की निकासी न होने के कारण अधिकारीयों के द्वारा पिछले 15 दिनों से जेसीबी के द्वारा गांव में सडक़ के पास नाले को बनाने के लिए खुदाई करवाई थी लेकिन अभी तक नाले बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू नही किया गया है। ग्रामीणों का कहना है जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले खुदाई करने के बाद आस पास के घरों की दीवारों में दरारे आ गई है और एक ग्रामीण की दीवार भी गिर चुकी है। ग्रामीणों से प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
क्या कहती है गांव की सरपंच?
जब इस मामले में गांव की सरपंच सोनिया से बात की गई तो उनका कहना था कि गांव में लोगों को पानी की निकासी की समस्या है और जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करके नाले का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
क्या कहते है पंचायती विभाग के एसडीओ?
जब इस मामले के बारे में पंचायती विभाग के एसडीओ आर.एस.कलसी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंचायत के सरपंच व जेई की देखरेख में जल्द ही नाले का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आने दी जाएगी।