किसानों को दिया निशुल्क बाजरे का बीज 

0
40
रादौर (कुलदीप सैनी) : लगातार गिरते भू-जल को लेकर सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में अटल भूजल योजना के तहत सिंचाई विभाग द्वारा किसानों को निःशुल्क बाजरे का बीज दिया जा रहा है। ताकि किसान धान की रोपाई की जगह बाजरे की फसल लगाए, जिससे धान की फसल में होने वाले पानी के अधिक दोहन को रोका जा सके। सोमवार को सिंचाई व अटल भूजल योजना के संयुक्त तत्वाधान में किसानों को 63 एकड़ के लिए बाजरे का बीज वितरित किया गया। अटल भूजल योजना के आईईसी विशेषज्ञ भूपिंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक रादौर के अलावा सरस्वती नगर, जगाधरी व साढ़ौरा में किसानों को बाजरे का बीज निशुल्क वितरित किया जा रहा है। एक किसान 5 एकड़ तक बीज उनसे ले सकता है। बीज लेने के किसान अटल भू जल योजना के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ खंड कृषि अधिकारियों व कर्मचारियों से संपर्क साध सकता है। जून माह के पहले सप्ताह में बाजरे की बिजाई करनी है। 9० से 1०० दिन के अंदर बाजरे की फसल पक कर तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में सुधार के लिए किसानों को बीज वितरित करने के साथ साथ जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि किसान धान के मोह को छोड़ अन्य वैकल्पिक फसलों की बिजाई करें, जिनमें पानी की खपत कम रहती है। इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी डॉ सलिंद्र सिंह, फारूख व शिवानी काम्बोज इत्यादि भी मौजूद रहे।