चौथी जिला स्तरीय पेंचक सिलात चैंपियनशिप आयोजित

0
16
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल || जिला पेंचक सिलात एसोसिएशन, करनाल द्वारा जुंडला स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल में चौथी जिला स्तरीय पेंचक सिलात चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य तौर पर प्रताप पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रतीक भाटिया जी ने पहुंचकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। खेलों से ना सिर्फ शरीर का विकास होता है बल्कि मानसिक तौर से भी व्यक्ति स्वस्थ रहता है। साथ ही खेलों में  भाग लेकर युवा अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल खेलते समय अनुशासन का विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला पेंचक सिलात एसोसिएशन के प्रधान श्री दीपचंद राणा, महासचिव अमरजीत लाठर, कोच तनुज कुमार, कोच शशिकांत, वरुण शर्मा, सोनी विर्क व पहलवान तेज़पाल सहित अन्य मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजन में श्री जतिन भाटिया जी ने विशेष सहयोग दिया।