
लाडवा, 30 जून(नरेश गर्ग): लाडवा के गांव बड़ौंदा की तृषा बेनीवाल को देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया है। यह स्वर्ण पदक उन्हें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बायोटक्नोलजी में एम.एस.सी.में प्रथम आने पर मिला। तृषा बेनीवाल लाडवा खंड के छोटे से गांव बडौंदा की ऋषिपाल बेनीवाल की बेटी है। ग्रामीण आंचल की बेटी तृषा बेनीवाल ने यह सम्मान लेकर न केवल अपने गांव व माता पिता का नाम रोशन किया, बल्कि कुरुक्षेत्र जिले का नाम भी रोशन किया।
तृषा बेनीवाल के पिता ऋषिपाल बेनीवाल ने बताया कि तृषा बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी और पूरी लगन लगाकर पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया कि दसवीं तक वह लाडवा के दून पब्लिक स्कूल में पढ़ाई की। दसवीं के बाद कन्या गुरुकुल गामड़ी कुरुक्षेत्र में बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की और बारहवीं कक्षा में मेडिकल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। बारहवीं करने के बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालेज में रहकर अपनी पढ़ाई की व उस कालेज में पहली बार कालेज का चुनाव हुआ और तृषा बेनीवाल कालेज की पहली प्रधान बनी थी। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एम.एस.सी.बायोटक्नोलजी करते हुए चेन्नई की कंपनी ने उसे नौकरी में रख लिया था। अब उसे एमएससी बायोटक्नोलजी में यूनिवर्सिटी में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया तो ये परिवार के लिए तो ख़ुशी के क्षण थे ही इसके साथ-साथ ये लाडवा के लिए भी बड़े गर्व की बात है।
