हुड्डा तेरे राज में जीरी गई जहाज में कहावत को पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चठ्ठा ने किया याद

0
30

मोहनलाल भांवरा के प्रतिष्ठान पर उमड़े कांग्रेसी
शाहाबाद मारकंडा, 5 जून (सुरजीत विनायक): पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चठ्ठा ने मोहनलाल भांवरा के इस्माईलाबाद अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में हर किसान की जुबान पर चढ़ी कहावत हुड्डा तेरे राज में जीरी गई जहाज में को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों व हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किए। इसके विपरित मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों, कर्मचारियों व अपनी बात सरकार तक पहुुुंचाने के लिए प्रदर्शन करने वाले लोगों पर लाठियां भांजी जाती है। चठ्ठा ने कहा कि भाजपा द्वारा की जा रही जायदतियोंं का बदला जनता वोट की चोट से लेगी और प्रदेश में एक बार फिर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनेगें। इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल भांवरा ने पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चठ्ठा, मनदीप चठ्ठा का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कर्ण चठ्ठा, राकेश, सार्जेंट सिंह, डा. प्रदीप गोयल, जसमेर बटेड़ी, भूपेंद्र सिंह, सादा सिंह, शम्मी कौशल, प्रवीण कौशल, गुरजीत सिंह, जगदीश गुल्लू, सुभाष शर्मा, एमएल ऋषि आदि मौजूद थे।