
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): सोमवार को गांव रत्नगढ़ में डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती धूम-धाम से मनाई गई। अम्बेडकर सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि पहुंचें गांव के सरपंच श्याम सिंह व अम्बेडकर सभा के सदस्यों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। सरपंच श्याम सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया। डा. भीमराव अम्बेडकर सभा के सदस्यों ने गांव में निर्माणाधीन अम्बेडकर भवन के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करवाने की मांग सरपंच श्याम सिंह के समक्ष रखी। सरपंच श्याम सिंह ने अम्बेडकर भवन के अधूरे पड़े कार्य को शीघ्र शुरू करवाने का आश्चासन दिया। उन्होंने कहा कि वह बिना किसी भेद-भाव के गांववासियों की समस्याएं हल करेगें। इस मौके पर ओमप्रकाश, सतीश कुमार, रणजीत सिंह, देसराज, दयाराम, श्योराम, बलराम, तनु, कैलाशो, सरोज, पवन कुमार आदि मौजूद थे।
आदर्श स्कूल बरगट जट्टान के छात्र तरुण ने अंतरराष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
