शिव मंदिर में शिवलिंग जीर्णोद्धार को लेकर पांच दिवसीय पुजा-पाठ का आयोजन

0
17
 बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री|| शिव मंदिर नंदी खालसा में शिवलिंग जीर्णोद्धार व पाठ दिवसीय पुजा पाठ संपन्न के होने के बाद ग्रामीणों द्वारा मंदिर में हवन-यज्ञ करवाया गया। इस मौके पर आचार्य संदीप गौत्तम ने मंत्रोउच्चारण के साथ हवन-यज्ञ संपन्न किया। गांव की ओर से मुख्या यजमान की भुमिका चौधरी सचिन सिंहमार व उनकी पत्नी नीतू ने निभाई। इस मौके पर ग्रामीणा द्वारा हवन-यज्ञ में आहुतियां डालकर गांव की सुख-समृद्धि की कामनाएं की गई। हवन यज्ञ के बाद प्रसाद वितरीत किया गया।
चौधरी सचिन सिंहमार ने बताया कि गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग जीर्णोद्धार को लेकर पांच दिवसीय पुजा-पाठ का आयोजन किया गया, जिसके बाद हवन-यज्ञ कर शुभ कार्य को संपन्न किया गया। उन्होने कहा कि कार्यक्रम में समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहा। उन्होने कहा कि गांंव में धार्मिक कार्यक्रमों के करने से आपसी भाईचारा बढ़ता है, गांव में सुख-समृद्धि आती है। इस मौके पर पुर्व सरपंच प्रवीण मंढाण, जगदीप नरवाल, बालकिशन शर्मा, जितेंद्र मंढाण,विनोद शर्मा, साहिल, मोहन, देविंद्र, सुमित, रिंकु गुप्ता आदि मौजूद  रहे।