गायत्री पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय समार कैंप का हुआ समापन

0
41

इन्द्री विजय काम्बोज
गायत्री पब्लिक स्कूल कलसौरा में पिछले पंाच दिनों से चल रहे समर कैंप का आज समापन हो गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि सोहन लाल राना ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में पहुुंचनें पर स्कूल के चेयरमैन इन्द्र शर्मा ने बुके व फूलमालाएं ड़ालकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित कांबोज, जिला परिषद सदस्य सचिन कांबोज व युवा भाजपा नेता अंकित ब्याना भी मौजूद रहे। मुख्यातिथि सोहन सिंह राणा ने समर कैंप में बच्चों द्वारा बनाई गई विज्ञान संबंधित प्रदर्शनी को देखा गया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा पर्यावरण को लेकर अनेक माडल बनाएं गये है जो बहुत अच्छा है। इन माड़लों से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। मौजूदा समय में हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। ज्यादा संख्या में पेड़-पौधों के लगाने से ही पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जन्मदिन व अन्य किसी भी यादगार दिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चें किसी भी कार्य को संकल्प के रूप में लेकर चलते है वो बच्चें आगे चलकर जरूर कामयाब होते है। इस समर कैंप के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन इन्द्र शर्मा ने बताया कि यह समर कैंप मुख्य रूप से सांईस व पर्यावरण पर लगाया गया जिसमें बच्चों ने बड़े चाव से भाग लिया ओर सांईस संबधी विभिन्न प्रकार के माडल व अन्य नई तकनीकों को सीखा। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा दी जाती है ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके। इस मौके पर परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करने वालें बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामप्रसाद, जोंगिंद्र, जयभगवान, रामनिवास, नरेंद्र, नरेश, जिलेसिंह, समयसिंह सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चें व अध्यापक मौजूद रहे।