पांच दिवसीय मोटापा प्रबंधन व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुरू 

0
35

रादौर (कुलदीप सैनी) :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के अंतर्गत पतंजलि योग समिति के जिला स्तरीय अभियान के अंतर्गत पंजाबी धर्मशाला रादौर में पांच दिवसीय मोटापा प्रबंधन व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर शुभारम्भ किया गया। योग शिविर के पहले दिन समाजसेवी जगमाल सिंह ने सदम्पति यजमान की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में समिति के जिला प्रभारी जयकुमार व संरक्षक महिंद्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। तहसील प्रभारी अमित कांबोज की देखरेख में आयोजित शिविर के पहले दिन 50 से ज्यादा महिला व पुरुषों ने भाग लिया। योग शिक्षक सतपाल खुराना व शीशपाल मेहता ने साधकों को यौगिक क्रियाओं का सूक्ष्म अभ्यास करवाया।  जिला प्रभारी जय कुमार ने कहा कि भारत सहित पूरे जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का बिगुल बज चुका है। जिसके तहत इस प्रकार के योग शिविर पूरे जिले में सभी खंडों के सभी नगरों व गांवों में भी लगाए जाएगें। इस अवसर पर सुशील बत्रा, डा. विनोद शर्मा, यशवंत राणा, सत्यदेव आर्य, विनोद कांबोज, रोशनलाल, राजकुमार गर्ग, सतविंदर सिंह, अनुराग कांबोज, रमेश पहुजा, बख्शीश सैनी, संसारो देवी व कमलेश रानी उपस्थित थे।