खालसा कॉलेज में पांच दिवसीय कैंप का हुआ शुभारंभ

0
44

करनाल। गुरु नानक खालसा कॉलेज में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कैंप का आज शुभारंभ हो गया। इस अवसर पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा मुख्य अतिथि रही। प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यो में बढ चढकर भाग लेना चाहिए। इस प्रकार के कैंप से विद्यार्थियों की प्रतिभा में निखार आता है एवं वे बहुत कुछ सीख कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। प्राचार्य डा. गुरिंद्र सिंह ने कहा कि सेवा भाव भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग रहा है। रामायण काल से लक्ष्मण जी भगवान राम के साथ सिर्फ सेवा भाव के कारण ही रहे थे। आधुनिक काल में तो भाई कन्हैया को तो रेडक्रॉस का शुभारंभ करने वाला भी माना जा सकता है। भाई कन्हैया ने दुश्मनों के घावों पर पट्टी की और पानी पिलाया और आज के भौतिकवादी युग में उनसे प्रेरणा लेते हुए सेवाभाव को जागूत करना है ताकि हम विश्व में सर्वश्रेष्ठ नागरिक बन सकें। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव कुलबीर मलिक ने सभी का स्वागत किया और कहा कि इस कैंप में विद्यार्थी प्राथमिक चिकित्सा के साथ साथ अन्रू महत्वपूर्ण विधाएं सीख कर आगे भी अपनी सेवाओं का विस्तार करेंगे। मंच का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपक ने किया। इस अवसर पर एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो से उप निरिक्षक डा. अशोक वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया और नशे के खिलाफ शपथ दिलवाई। इस अवसर पर राजपाल चौधरी, प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. मनीष, डा. जुझार सिंह एवं जिला करनाल के लगभग सभी कॉलेजों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।