
बाबैन (रवि कुमार): भाजपा सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डा. गणेश दत्त शर्मा कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह हर कदम उठा रही है जिससे प्रदेश का किसान आर्थिक तौर पर सबल बन सके। गेहूं सरसों की खरीद के लिए भी सरकार ने प्रशासन तंत्र को आदेश दिए हैं कि किसी भी किसान को अपना उत्पाद बेचने में कोई परेशानी न हो। ऐसी व्यवस्था की जाए फसल बेचने के 48 घंटे के अंदर उन्हें अपनी फसल के दाम भी मिल जाए । डा. गणेश दत्त शर्मा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत और नीति स्पष्ट है ऐसे में भाजपा कार्यकताओं को अनाज मंडी में सजग रहना चाहिए और किसान को कोई परेशानी होती है तो उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। । उन्होंने कहा कि हरियाणा इकलौता ऐसा प्रदेश है जिसमें गेहूं सरसों धान बाजरा दलहन तिलहन सहित 10 फसलों की खरीद एमएसपी की जा रही है । उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा भावांतर भरपाई योजना फसल चक्र के प्रति किसान को जागरूक करना और बागवानी के साथ-साथ पशुपालन को बढ़ावा देना सरकार की किसान हितेषी नीतियों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा ।
