किसानों को फसल बेचने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी : आदित्य

0
39

चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने बाबैन मंडी के शौचालय का लिया जायजा
बाबैन(रवि कुमार): हरियाणा कृषि विपणन बोर्डं के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने बाबैन अनाज मंडी दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने व्यापारियों और किसानो की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही निपटारे के आदेश दिए। उन्होंने बाबैन मंडी में पीने के पानी की टंकी व शौचालय का जायजा लिया। वंही बाबैन अनाज मंडी में साफ  सफाई को लेकर भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुझे सरकार ने किसानो की समस्या दूर करने के लिए ही चेयरमैन बनाया है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंडियों व खरीद केंद्रों से गेहूं उठान के भी सभी प्रबंध किए गए है और भुगतान प्रक्रिया भी दुरुस्त की गई है। उन्होंने कहा कि गेंहू के भुगतान पूरी तरह सुधार होगा। अभी तक प्रदेश की मंडियों व खरीद केंद्रों में एक तिहाई गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 80 प्रतिशत गेंहू का उठान करवाया जा चुका है और जल्द शेष 20 प्रतिशत गेहूं का उठान भी करवा लिया जाएगा। आदित्य देवीलाल ने कहा कि किसानों को अपनी फसल की बिक्री के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
पूर्व विधायक पवन सैनी व बाबैन अनाज मंडी के प्रधान हरिकेश सैनी के द्वारा हरियाणा कृषि विपणन बोर्डं के चेयरमैन आदित्य देवीलाल के सामने बाबैन अनाज मंडी में कैडल शैड बनवाया जाए, मंडी में पड़ी खाली जगह को पक्का किया जाए, मंडी की चारदीवारी की रिपेयर व दीवार का ऊंचा किया जाए, मंडी में लाइसेंस की जाक प्रक्रिया एक दुकान परदो लाईसेंस उसको लागू रहने दिया जाए व अन्य प्रकार की समस्याओं को चेयरमैन के समक्ष रखा गया और चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन सैनी, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, एसडीएम नसीब सिंह, सचिव मनोज पराशर, जिलाध्यक्ष रवि बतान, किसान मोर्चो के जिला प्रधान जगदीप सांगवान, मंडल प्रधान जस्सी हमीदपुर, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन बलदेव सैनी, सतबीर मंगौली, राजेया छलौदी, विनोद सिंगला, कृष्ण गोयल, किसान मोर्चो मंडल प्रधान भीम सिंह, डिम्पल सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।