31 मई तक किसानों की पेमंट ना हुई तो किसान आंदोलन करेगें-रामपाल चहल

0
41
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री|| गन्ना उत्पादक किसानों की बकाया राशि को लेकर गन्ना संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भादसों शुगर मिल के एमडी राज सिंह व केन मैनेजर कर्म सिंह के साथ मींटिग हुुई। गौरतलब है कि मिल की ओर किसानों की 62 करोड़ की राशि बकाया है। इस मौके पर मिल प्रशासन ने पेमेंट समय पर करने में असमर्थता जताई। गन्ना सघर्ष समिति के अध्यक्ष रामपाल चहल ने मिल प्रशासन को चेतावनी दी कि 31 मई तक मिल प्रशासन किसानों की पूरी पेमेंट कर दे अन्यथा किसान एक बार फिर आंदोलन का रुख अपनाएंगे और इस आंदोलन की जिम्मेवारी मिल प्रशासन व करनाल प्रशासन की होगी। किसान नेता तेजपाल बड़सालू ने कहा कि इस समय किसानों ने जमीन का ठेका देना है। नई फसल पैदा करने के लिए हर रोज हजारों का खर्च होता है। किसानों ने कर्ज पर पैसा उठाकर जो पिछली फसल तैयार की थी उसका बकाया मिल की तरफ खड़ा है। उन्होंने कहा कि किसान एक बार फिर गन्ना पैमंट को लेकर आंदोलन करने जा रहे है। इस मौके पर बलकार, मनजीत चौगावा, भुपेंद्र,ईश्वर, रिषीपाल सरपंच,मेहर सिंह, गुरनाम मलिक, गुरपाल अमित व रोहताश संधू सहित कई अन्य मौजूद रहे।