जागरूकता शिविर में किसानों को बागवानी संबधी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

0
15

इन्द्री विजय काम्बोज ||
उद्यान विकास अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह की अगुवाई में बागवानी विभाग के कर्मचारियों द्वारा खंड के गांव फाजिलपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रगतिशील किसानों ने बागवानी से संबंधित सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल की।
इस मौके पर उद्यान विकास अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह एवं कर्मचारियों ने किसानों को बताया कि बागवानी को बढ़ावा व किसानों की आय बढ़ाने व उन्हें पारंपरिक खेती से बागवानी की लाभकारी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न फसलों पर विशेष अनुदान दिया जा रहा है, जिसमें किसानों को विभिन्न तकनीकों के माध्यम से सब्जियों की खेती करने पर प्रति एकड़ 15 हजार रूपये, फलों की खेती करने पर प्रति एकड की दर से 50 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि मशरूम कंपोस्ट यूनिट लगाने पर 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मशरूम के गुणकारी लाभों के चलते बाजार में इसकी मांग में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है।  किसानों में मशरूम  खेती की सही जानकारी के अभाव में यह बाजार में अधिक मात्रा में उपलब्ध नहीं होता, जबकि बाजार में इसकी मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
उद्यान विकास अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि यदि कोई किसान पॉलिहाउस व नेटहाउस लगाकर खेती का कार्य करता है तो उसे सरकार की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है। इच्छुक किसान इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए होर्टनेट.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस जिला एवं खंड उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर फील्ड़मैन सुभाष काम्बोज, सुरेश कुमार, कर्मबीर सिंह एवं गांव के प्रगतिशील किसान भी उपस्थित रहें।