
बाबैन,26 जुलाई(रवि कुमार): बिजली विभाग के द्वारा बाबैन के बिजली बोर्ड कार्यालय में समस्या निवारण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बाबैन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना गया और अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को मौके पर हल करने का प्रयास किया गया। इस समस्या निवारण कैंप में बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक यादव व कार्यकारी अभियंता नसीब सिंह ने मुख्यरूप से शिरक्त। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबैन बिजली बोर्ड के एसडीओ गुरमीत सिंह राठौर ने की। इस मौके पर बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज बाबैन के बिजली कार्यालय में बिजली विभाग से संबधित समस्यांए सुनी गई और उन्हें मौके पर हल करने का प्रयास किया गया और कुछ समस्याओं को हल करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने किसानों से अपील की है सरकार के द्वारा ट्यूबवैलों का लोड बढ़ाने के लिए सरकार की स्कीम चली हुई है जिस भी किसान भाई ने अपना लोड बढ़वाना है वह बिजली कार्यालय में अपने जरूरी कागज लेकर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि 100 रूपए प्रति किलोवाट लोड बढ़ाने का पैसा जमा करवाना होगा और लोड बढवाने के लिए किसान भाईयों को अपना बिजली बिल भरना होगा। उन्होंने कहा कि लोड बढ़ावाने में जिन किसानों की मृत्यू हो चुकी है इस स्थिति में उसका बेटा या उसका कोई वारिस लोड़ बढवा सकता है। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है वीडीएस स्कीम का किसान ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए। उन्होंने कहा कि अंत्योदय योजना में आने वाले परिवार जिनकी इनंकम एक लाख रूपए से कम है और जिस पर अभी तक बिजली बिल बकाया है उन परिवारों बिजली खपत 150 यूनिट प्रति माह के हिसाब से कम है उन परिवारों को विभाग को एक साल का बिजली बिल भरने पर आधा बिल माफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों इस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते है।
