किसानों को मिलना चाहिए उनका हक : प्रेम हिंगाखेड़ी  

0
11

शाहाबाद मारकंडा,  (सुरजीत विनायक): कांग्रेस नेता प्रेम हिंगाखेड़ी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों  के साथ दोगली नीति खेल रही है। पहले एम.एस.पी. को खत्म करने की बात और अब सूरजमुखी की फसल को एम.एस.पी. पर न खरीदकर जबरन भांवतर योजना में डालने की बात से साफ जाहिर होता है कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी सरकार है। प्रेम ने कहा कि पहले भी सरकार ने किसानों को परेशान किया और लगभग 1 वर्ष से ज्यादा दिल्ली में आंदोलन के बाद आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और अब भी सरकार ने किसानों को परेशान करने के लिए सूरजमुखी की फसल भांवतर योजना के अंर्तगत खरीदने की बात की और दोबारा से किसानों के प्रदर्शन के बाद सरकार को एक बार फिर किसानों के आगे झुकना पड़ा। प्रेम ने कहा कि जिस योजना से अन्न दाता को नुकसान होता हो ऐसी योजनाएं लागू करने का आखिर सरकार का क्या औचित्य है। कांग्रेस पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के दौरान प्रेम हिंगाखेड़ी ने गांव डल्ला माजरा में किसानों व अन्य वर्ग के लोगों से सम्पर्क किया और उन्हें कांगे्रस पार्टी की नीतियों के बारे में बताया। इस मौके पर लखबीर सिंह, दीदार सिंह, राममूर्ति सैनी, रणजीत त्यौड़ी, बलबीर ठोल, धर्मबीर आदि मौजूद थे।