
बाबैन (रवि कुमार): उद्यान विभाग द्वारा आज गांव ईशरहेड़ी में एक गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के ब्लॉक हॉर्टिकल्चर कन्सलटेन्ट कपिल कुमार, फिल्डमैन मनदीप सिंह व मनप्रीत सिंह ने ग्रामीणों को बागवानी, मधुमक्खी पालन, सब्जियों, मशरूम, लहसुन-हल्दी की खेती पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बारे विस्तार से जानकारी दी। ब्लॉक हार्टीकल्चर कन्सलटैंट कपिल कुमार ने कहा कि आज पानी का ज्यादा दोहन होने के कारण भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। और यदि पानी का दोहन इसी प्रकार होता रहा तो आने वाली पीढिय़ों को पीने के पानी के भी लाले पड़ जाऐंगे। उन्होंने कहा कि समय की नजाकत को समझते हुए हमे अब धान व ज्यादा पानी की खपत करने वाली फसलों के स्थान पर बागवानी व सब्जियों की और अपना रुख करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार बागवानी, मधुमक्खी पालन, सब्जियों, मशरूम, लहसुन-हल्दी आदि की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण के अलावा भारी अनुदान भी दे रही है। उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि वे धान व ज्यादा पानी की खपत करने वाली फसलों के स्थान पर बागवानी, मधुमक्खी पालन, सब्जियों, मशरूम, लहसुन-हल्दी आदि की खेती की और ज्यादा ध्यान दे और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस मौके पर सरपंच गुरदीप सिंह, दविन्द्र सिंह, गुरपाल सिंह, लालजी, अवतार सिंह, दलबीर सिंह,रमनदीप सिंह व अन्य किसान मौजूद रहे।
