
इन्द्री विजय कम्बोज
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गांव ब्याना में किसान जागरूकता कैम्प का आयोजन करके किसानों को अगेती धान न लगाने व धान की सीधी बिजाई करने बारे जागरूक किया।
उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा ने किसानों को बताया कि विभाग द्वारा जिला करनाल में धान की सीधी बिजाई पर 18 हजार एकड़ का लक्ष्य रखा गया है जिसमें प्रति एकड़ 4 हजार रुपये अनुदान के तौर पर धान की सीधी बिजाई अपनाने वाले किसानों के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से दी जानी है। किसान धान की सीधी बिजाई पर अनुदान प्राप्त करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल https://fasal.haryana.gov.in
डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि भू-जल का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है और यदि हमें समय रहते इस ओर ध्यान न दिया तो हमें आने वाले दिनों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा इसलिए हमें धान की सीधी बिजाई को अपनाना ही होगा। उन्होंने कहा कि खेतों में हरी खाद का प्रयोग करने से लागत की अपेक्षा उत्पादन में बढ़ोतरी होती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल अवशेषों को आग न लगाए। फसल अवशेष जलाने से हमारा पर्यावरण दूषित होता है और इससे भूमि की उर्वरा शक्ति भी प्रभावित होती है। जागरूकता कैम्प में कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक विनोद कुमार, सुपरवाईजर मोहित ने भी किसानों को अगेती धान से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर ब्याना गांव के सरपंच विपिन काम्बोज, कुलविंद्र, नीरज, प्रदीप, मानसिंह, राहुल, सुरेन्द्र, रणबीर सिंह, विकास डबकोली कलां, हिसम सिंह व अशोक इत्यादि उपस्थित रहें।
