
इन्द्री विजय काम्बोज || संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल यमुनानगर में एक आर्ट एंड क्राफ्ट की एक्टिविटी का आयोजन किया गया , जिसमें सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भाग लिया । भाग लेने वाले छात्रों में माही, प्रकुंश, सिद्क, देवांशु, सानवी, अविका, भूमिका, गर्वित, सृष्टि व नमन थे । प्रतियोगिता का समय 9 से 12 बजे दिन शुक्रवार का था । इसमें सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी आर्ट एंड क्राफ्ट कला का प्रदर्शन किया ।
उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें विद्यालय की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए । इस प्रतियोगिता के जज सर्व विद्या पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति में से श्रीमती मीनाक्षी कंबोज थे । उन्होंने बच्चों की अच्छी कला के प्रदर्शन के लिए उनको प्रोत्साहित किया और आशीर्वाद प्रदान किया । प्रबंधन समिति में राजीव मेहता जी, रिभुम मेहता जी, व शुभम मेहता जी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और भविष्य में इस कला में और आगे जाएं इसके लिए शुभकामनाएं दी।
