
सीईटी मामले में युथ कांग्रेस ने दिया मौजूदा सरकार को अलिटीमेटम
लाडवा, 14 जून(नरेश गर्ग): लाडवा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्विराजा ने जिला युथ कांग्रेस की बैठक ली। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजन बोड़ला ने की।
प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्विराजा ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए कामन पात्रता परीक्षा (सीईटी) पास कर चुके सभी युवाओ को देने की मांग युवा कांग्रेस ने की है। इतना ही नहीं युथ कांग्रेस ने सरकार को चार दिन का अलिटीमेटम भी दिया है। इस अवधि में अगर सरकार ने अपना फैसला वापिस नहीं लिया तो यूथ कांग्रेस के वर्कर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में 16 जून को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे, उसके लिए ही कुरुक्षेत्र जिला के पदाधिकारियों की ड्यूटी के लिए यह बैठक ली गई। वहीं महासचिव आशु नम्बरदार ने कहा कि अगर सरकार सभी युवाओ को परीक्षा में बैठने का मौका दें दूसरे राज्य में भी सरकार 15 गुना युवाओं को मौका देती है तो हरियाण सरकार को भी सभी का समान समझते हुए सबको परीक्षा में बैठने का अवसर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र युवा कांग्रेस के सभी साथी इस घेराव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। मौके पर कुरुक्षेत्र प्रभारी व प्रदेश महासचिव विशाल सैनी, महासचिव आशु नम्बरदार, महासचिव अंकुर मेहता, महासचिव सूर्या राठौर, हल्का अध्यक्ष रोहित शर्मा, हल्का अध्यक्ष मोहित चढूनी, विशाल, जाफर अली, लविश बपदी आदि मौजूद थे।
