प्रदेश के हर वर्ग ने मनोहर बजट को सराहा : डॉ. गणेश दत्त

0
14

बाबैन (रवि कुमार): बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सुशासन विभाग के सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिखा दिया है कि वे हरियाणा एक हरियाणवी एक को सार्थक बनाने की दिशा में और सबका साथ सबका विकास करने में तत्पर हैं। मुख्यमंत्री ने अपने चौथे बजट में खुशहाल हरियाणा की नींव रखी है। जिसमें समाज के हर वर्ग को लाभ देने पर जोर दिया।  इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ-साथ बुढापा पैंशन में बढोतरी करके आयुष्मान भारत योजना, चिरायु हरियाणा के दायरे को बढाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंच सके। वहीं समाज के हर वर्ग ने बजट की सराहना करते हुए समदर्शी और विकासशील बजट करार दिया। डॉ. दत्त इलाके के गांव घिसरपड़ी में राय सिंह के औद्योगिक परिसर में लोगों से बात कर रहे थे। उन्होनें कर्मचारियों व मजदूरों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया बारे बताया।

खंड कुंजपुरा के ब्लॉक समिति चेयरमैन वाइस चेयरमैन का चुनाव आज सर्वसम्मति से संपन्न

डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि 2023-24 के लिए हरियाणा का बजट किसान, मजदूर व मध्यम वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचायेगा। सरकार ने अन्त्योदय परिवारों के सपने को साकार करने का कार्य किया और आयुष्मान चिरायु भारत योजना का लाभ, 3 लाख रूपये की आय में बढोतरी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्राकृतिक व जैविक खेती को बढावा, जल भाग व लावण्य के कारण खराब हुई 1 लाख एकड भूमि में से 50 हजार एकड़ को दुरूस्त करने की योजना किसान हित में रहेगी। इसके साथ ही बागबानी को बढावा देकर सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। वहीं मेरी फसल मेरा ब्यौरा, मेरा पानी मेरी विरासत, एक लाख आवासीय परिसरों का निर्माण, सडक व रेल मार्ग निर्माण से हरियाणा की औद्योगिक इकाईयां मजबूत होंगी और रोजगार के अवसर बढेंगें। इस अवसर पर राय सिंह, सतबीर मंगोली सहित अनेक कर्मचारी व मजदूर मौजूद रहे|

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा करनाल जिला में यूथ ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन