प्रत्येक रक्तदाता एक जीवनरक्षक-जयबीर फौजी

0
28
करनाल ||    आस्था हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन व लक्ष्य स्वस्थ सोनीपत समिति द्वारा ग्राम पंचायत सालवन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में ग्रामवासियों ने खूब बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 131यूनिट रक्त डोनेट किया गया। इस अवसर पर सालवन ग्राम पंचायत के सरपंच जयबीर फौजी ने कहा कि प्रत्येक रक्तदाता जीवनरक्षक होता है। रक्तदान से जहां एक ओर किसी की जान बचती है वहीं दूसरी ओर रक्तदाता को संतुष्टि भी मिलती है। रक्तदान का महत्व हमें तब पता चलता है जब हमारा कोई साथी या परिवार का सदस्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। रक्तदान मानवता का भी प्रतीक है जो अलग अलग जाति,पंथ,धर्म आदि के बावजूद मनुष्यों को एकजुट करता है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक रविन्द्र शर्मा,कुलदीप,देवेंद्र,पंचायती राज के एस डी ओ सुरेंद्र कादयान,कनिष्ठ अभियंता रामकरण,प्रवेश, आस्था हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्षा सारिका कालड़ा,कुलदीप,राहुल,लक्ष्य समिति के प्रधान लक्ष्मीनारायण, महेंद्रपाल पंवार,सतवीर गौतम,पी एच सी के डॉ नितिन डबास,संजीव सैनी आदि उपस्थित रहे।