भंडारे जैसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है और लोगों की भूख भी मिटाई जाती है: संदीप गर्ग

0
31

महाराजा अग्रसेन चौंक के नजदीक के दुकानदारों ने किया कढ़ी चावल के भंडारे का आयोजन
लाडवा, 22 जून (नरेश गर्ग): लाडवा के महाराजा अग्रसेन चौंक के नजदीक के दुकानदारों द्वारा गुरूवार दोपहर इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। भंडारे में मुख्यातिथि के रूप में स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने शिरकत की।
दुकानदार हैप्पी जिंदल ने बताया कि इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है। जिसको देखते हुए महाराजा अग्रसेन चौक के नजदीक के कुछ दुकानदारों ने आपसी सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसकी शुरूआत समाजसेवी संदीप गर्ग ने साईं बाबा का भोग लगाकर करवाई। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों द्वारा जो यह नेक कार्य किया गया जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने इंद्र देवता से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह अपनी कृपा सभी पर बनाए रखें, क्योंकि इस समय धान की रोपाई का समय चल रहा है और किसानों को महंगे दामों पर बिजली इस्तेमाल कर धान की फसल लगाने पड़ रही है। यदि तेज बरसात होती है तो उसे न केवल किसानों को लाभ मिलेगा। इसके साथ-साथ आमजन को भी गर्मी से राहत मिलेगी। मौके पर संदीप जिंदल, नरेश गर्ग, संदीप गोयल, डिम्पल गुम्बर, श्यामलाल, आयुष गोयल, रॉकी, सुखविन्द्र सिंह, सन्टी, अमित बंसल, राजेश गुप्ता, मनीष गोयल, संजय, संदीप गोपचा, सन्नी धवन, दीपक मैहता, सुमित, राकेश सोनी, डा. मनोज गर्ग, देवीचंद, कमल वर्मा, लवली, वेदपाल, अमित कंसल, विजय गोयल, धर्मवीर, राम प्रसाद व चरण सिंह सैनी सहित अनेक दुकानदारों ने भंडारे में सेवाएं दी।