कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में एवलिन ने बाजी मारी

0
29

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मदर्स-डे के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन ने बताया कि कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से एवलिन तथा गुरशरन प्रथम, अनुज द्वितीय तथा लक्षित तृतीय रहा। कक्षा चौथी से चहक प्रथम, अनिष्का द्वितीय तथा चिराग तृृतीय रहा। कक्षा पांचवी में सिद्धार्थ प्रथम, अनन्या तथा यशमीत द्वितीय, पलक और शगुन तृतीय रहे। कक्षा छठी में चहक प्रथम, मिनल तथा रक्षित द्वितीय और नव्या तृतीय रही। कक्षा सातवीं से गुरप्रीत प्रथम, प्रियांशु तथा जपनीत द्वितीय, गीतांजली और मुस्कान तृतीय रही। कक्षा आठवीं से एशवर्या प्रथम, सुहानी द्वितीय तथा समरप्रीत और राधा तृतीय रही। प्राचार्य डा. घुम्मन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां ही बच्चों के भाग्य की निर्माता है। निर्णायक मंडल की भूमिका मीना, जसविन्द्र, रशमी, वनिता और लीना ने निभाई। इस मौके पर स्कूल उपप्रधानाचार्य वीरेन्द्र सिंह सहित स्कूल स्टाफ मौजूद था।