शाहाबाद से नशा उन्मूलन ही स्पोर्टस क्लब की प्राथमिकता : राजबीर

0
9

शाहाबाद मारकंडा, 3 जून (सुरजीत विनायक): मारकण्डेय स्पोर्टस क्लब की ओर से नशा उन्मूलन के खिलाफ सहयोग देने वाली पंचायतों को सम्मानित करने का मिशन चलाया गया हैै। जिसके तहत क्लब के संस्थापक प्रो. राजबीर सिंह ने ग्राम पंचायत झरौली खुर्द के सरपंच व उनकी टीम को प्रोत्साहित किया। इसके अलावा शिक्षा के क्षेेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली 11 बेटियों और 11 वरिष्ठ नागरिकों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हल्के से नशा उन्मूलन ही उनके क्लब की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसमें शाहाबाद हल्के की ग्राम पंचायतेंं भी अब आगे आकर सहयोग कर रही हैं। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि नशे की बढ़ती कुरीति को लेकर हम सभी को अभी से चिंतन करना होगा ताकि एकजुटता के साथ इसे दीमक की तरह न पनपने दिया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को बेटियों को उच्च शिक्षण संस्थानों व खेल मैदानों में भेजने की सशक्त पैरवी की और घर के बुजुर्गों को धरोहर बताते हुए उनके सम्मान के लिए प्रेरित किया। इससे पहले गांव में पहुंचने पर सरपंच मोती राम, पूर्व सरपंच सुखजीत सिंह व उनकी टीम ने प्रो. राजबीर सिंह का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सुच्चा सिंह, सुखविन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, तारा सिंह, जसविन्द्र सिंह, हरजिन्द्र पाल सिंह, करनैल सिंह, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह, कर्म चन्द्र, जुझार सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। क्लब के संस्थापक प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ स्पोर्टस क्लब की बैठक 4 जून को श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में अधिकतर गांवों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि क्लब की ओर से नशे के खिलाफ पदयात्रा निकालने को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है जिसे जल्द ही अम्लीजामा पहना दिया जाएगा।