विशाल शोभायात्रा के साथ आज आठ दिवसीय आर्य समाज दादूपूर उत्सव का होगा शुभारम्भ समारोह में यज्ञशाला का होगा लोकार्पण

0
44

करनाल(दिलबाग आर्य) आर्य समाज दादूपुर कलां करनाल द्वारा 15 मार्च से 22 मार्च तक गांव में महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वितीय जन्मशताब्दी वर्ष समारोह व यज्ञशाला लोकार्पण व वेदपारायण यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आर्य समाज दादूपुर कलां के कोषाध्यक्ष रमेश आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ दिवसीय इस वैद्विक कार्यक्रम में पूरे देश भर से विद्वान, आचार्य, भजनोपदेशक व सन्यासी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 15 मार्च 2023 को सुबह शोभा यात्रा से होगा। जिसमें स्कूली बच्चे, गुरूकूल के छात्र व छात्राएं, सन्यासी, आर्य परिवार, आर्य वीर दल के छात्र व ग्रामीण भाग लेंगे। कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह व सांयकालीन दो सत्र कार्यक्रम के रहेंगे। यह पूरा कार्यक्रम  सन्यासी स्वामी सम्पूर्णानन्द जी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम में विशेष रूप से राजस्थान के सीकर के लोकसभा सांसद स्वामी सुमेदानन्द जी, उतरप्रदेश के बागपत के लोकसभा सांसद व वैद्विक विद्वान डा.सत्यपाल, आचार्य विजयपाल गुरूकूल झज्जर, आचार्य राजेन्द्र जी गुरूकूल कालवा, स्वाामी बलेश्वरानन्द जी बणी आश्रम गुरूकूल पूंडरी, गोस्वामी सुशील जी महाराज, स्वामी कर्मवीर जी महाराज सहित अनेकों विद्वान इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के चिंतन, उनके विचारों व कार्यों ओर वेद प्रचार को पूरी दूनिया तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर कैप्टन अजमेर सिंह आर्य, अमित आर्य, जसबीर आर्य, उधम सिंह आर्य सहित अन्य मौजूद थे।

भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों के राशन को डकारने का काम कर रही है :- मेवा सिंह