शिक्षा इंसान को संवेदनशील और मानवतावादी दृष्टिकोण प्रदान करती है:- उषा कटारिया

0
18
इन्द्री (विजय काम्बोज ) पंचायत समिति इन्द्री की चेयरपर्सन उषा कटारिया ने नन्हेडा स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया । स्कूल पहूंचने पर   उनका फूलमालाओं से तथा गुलदस्ता भेंट कर चेयरपर्सन उषा कटारिया व मेहमानों का अभिनंदन किया । बच्चों व जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि व समाजसेवी बलिन्द्र कटारिया ने कहा कि शिक्षा बदलाव का सबसे महत्वपूर्ण औजार है । उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के इंसान पशु समान माना जाता है । वह कुंए के मेंढक की भांति देश दुनिया से कटा रहकर छोटे से दायरे में ही अपने जीवन को तमाम कर चला जाता है । उन्होंने कहा कि शिक्षा इंसान को संवेदनशील और मानवतावादी दृष्टिकोण प्रदान करती है । शिक्षित व्यक्ति देश दुनिया की भलाई के कार्य करने ही में ही आपने जीवन की सार्थकता मानता है । उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति संकीर्णताओं के जाल  में नहीं फंसता । उन्होंने शिक्षा का महत्व समझाते हुए कहा कि “पढे़ लिखों के वास्ते खुले हजारों रास्ते” ।
उन्होंने सरपंचों से कहा कि वह सामाजिक,सांस्कृतिक व शैक्षिक  विकास की योजनाएं बनाएं ताकि समाज का चहुमुखी विकास हो सके । उन्होंने कहा कि नाली,गली का निर्माण  सही मायनों में विकास नहीं कहलाता । उन्होंने युवाओं और महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के तहत कौशल विकास से जोडा जाना चाहिए और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए छोटे-छोटे कार्यों के प्रशिक्षण देकर उनकी आय बढाने के लिए प्रोत्साहन देना होगा ।
आर्य क्षेत्रिय सभा के प्रधान मास्टर धर्मराज गांधी ने चेयरपर्सन उषा कटारिया, बलिन्द्र कटारिया को आशीर्वाद स्वरूप ईमानदारी से समाज की सेवा करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर  नन्हेडा सरपंच शशी काम्बोज ,कलरी खालसा सरपंच जितेन्द्र तंवर ,क्षेत्रिय आर्य सभा इन्द्री के प्रधान मास्टर धर्मराज गांधी , स्कूल मुखिया महिन्द्र कुमार,वरिष्ठ अध्यापक उधमसिंह ,सुनील सिवाच,पीटीआई संजीव  व एबीआरसी निशा काम्बोज   समाजसेवी बलिन्द्र कटारिया ,अशोक दाबडा,दीपक कल्याण , सुदर्शन लाल माली,पूजा सैन ,राज,सुनीता,संतरो भी उपस्थित रहीं ।