
जय हिंद हाई स्कूल को मयूर सैनी ने भेंट की नई बस
बाबैन, 26 मई (रवि कुमार): जय हिंद हाई स्कूल गुढ़ा की और से बच्चों की सुविधा को देखते हुए एक नई बस स्कूल के एमडी दुनीचंद सैनी व जूनियर एमडी मयूर सैनी की और से बच्चों को भेंट की गई। इस मौके पर स्कूल एमडी दुनीचंद के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल में आकर मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में आप के काम आ सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है जो आप से कोई भी नहीं बंटवा सकता। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता पिता मेहनत करके बच्चों की पढाई करवाते है ताकि हमारा बच्चा बढ़ा होकर कोई अफसर लगे। उन्होंने कहा कि जय हिंद हाई स्कूल गुढ़ा में बच्चों की शिक्षा के प्रति पूरा ध्यान दिया जा रहा है और बच्चों को जरूरत के हिसाब से सभी जरूरतें पूरी की जाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने घर पर जाकर पर स्कूल के अध्यापकों के द्वारा करवाए गए कार्य को करना चाहिए ताकि अगले दिन स्कूल में अध्यापक के द्वारा पूछा गए सवाल के जवाब देने में कोई परेशानी न आए।
