
इन्द्री ।। बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से सिखाने तथा शिक्षण कर्म में सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग करने में माहिर अध्यापक अश्वनी भाटिया को टीएलएम बुक तैयार करने के लिए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी करनाल द्वारा सम्मानित करने का फैसला लिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना व बीआरसी उर्वशी विज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के प्राथमिक शिक्षक अश्वनी भाटिया के शिक्षा के प्रति समर्पित भाव और बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से सहायक शिक्षण सामग्री का प्रयोग करके सिखाने के तौर-तरीकों की सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा उनकी इस पहल कदमी को मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अश्वनी भाटिया के साथ-साथ एबीआरसी अनुपमा कंबोज तथा संकुल संसाधन समन्वयक सुमित्रा शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। खंड के अध्यापक महेंद्र कुमार, अरुण, मानसिंह, रणजीत रोजिया, बलजिंदर सैनी ,ममतेश,उधम सिंह, राजेश सैनी, राजीव सैनी, सुनील सिवाच, बीआरपी रविंदर शिल्पी, धर्मेंद्र चौधरी, कविता कंबोज ने भी इस खास उपलब्धि के लिए अश्वनी भाटिया को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।
