सैनी सीनियर सैक्डरी बाबैन स्कूल में धूमधाम से मनाया अर्थ डे

0
19

बाबैन(रवि कुमार) : सैन्ी सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन में धूमधाम से अर्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं करवाई गई और पर्यावरण पर बच्चों से प्रश्न उत्तर किए गए और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । बच्चों ने आयोजित की गई प्रतियोगिताओ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बताया कि अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है, ताकि पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके और वैश्विक जलवायु संकट को स्वीकार कर सकें। हर गुजऱते साल के साथ, जलवायु खराब होती जा रही है और यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी प्रकृति को बचाने और संरक्षित करने में मदद करें।