लाडवा में ई दिशा केंद्र को किया गया स्थानांतरित

0
8

लाडवा, 25 जुलाई (नरेश गर्ग): मंगलवार को लाडवा मार्केट कमेटी में चल रहे ई दिशा केंद्र को लाडवा भवन रोड पर स्थित खंड एवं पंचायत कार्यालय में स्थानांतरित किया गया। अब लाडवा एसडीएम से संबंधित ई-दिशा के सभी कार्य खंड एवं पंचायत कार्यालय में बने ई दिशा केंद्र में हुआ करेंगे। इसके साथ-साथ अभी लाडवा डीएसपी का कार्यालय अनाज मंडी में स्थित मार्केट का मार्केट कमेटी कार्यालय में कुछ दिनों तक रहेगा।
लाडवा एसडीएम में शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा मार्केट कमेटी कार्यालय में 25 जनवरी 2018 में लाडवा मार्केट कमेटी कार्यालय से ई दिशा केंद्र चल रहा था और लोगों के कामकाज वहीं से किए जा रहे थे। परंतु अब बरसात का मौसम देखते हुए, वह बिल्डिंग की हालत खस्ता को देखते हुए ई दिशा केंद्र वहां से स्थानांतरित कर खंड एवं पंचायत कार्यालय में शिफ्ट कर दिया गया है और अब लाडवा हलके के लोगों के जितने भी ई-दिशा केंद्र से संबंधित कार्य हैं खंड एवं पंचायत कार्यालय में बने ई दिशा केंद्र में किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगलवार को वहां से सारा सामान शिफिटंग का काम शुरू कर दिया गया है और कार्य भी यहीं पर किया जा रहा है। एक-दो दिन में पूरे सुचारू रूप से इस ई दिशा केंद्र को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। बाकि किसी को यदि कोई कार्य है भी तो अब यहीं पर उन लोगों के कार्य को किया जा रहा है।