कार का संतुलन बिगड़ने से एक स्कृटी व मोटरसाइकल नाले में जा गिरी

0
11

लाडवा, 19 जून(नरेश गर्ग): लाडवा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के नजदीक सोमवार दोपहर एक कार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके कारण कार एक स्कूटी व मोटरसाइकल सवार में जाकर लगी। जिसके कारण मोटरसाइकिल व स्कूटी चालक मामूली चोटिल हो गए।
स्कूटी चालक सोमदेव ने बताया कि वह अपनी साइड से अपनी स्कूटी लेकर जा रहा था कि यह कार चालक अपनी कार लेकर आया और टक्कर मार दी। जिसके कारण उसकी स्कूली नाले में जा गिरी और पूरी तरह से टूट गई। वहीं उन्हें कुछ छोटे आई। वहीं रामपाल निवासी शेरगढ़ ने कहा कि स्कूटी चालक ने उनमें टक्कर मार दी। जिसके कारण उनकी मोटरसाइकिल भी आगे की ओर से टूट गई। उनके भी कुछ चोटे आई। गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं कार चालक मौके से अपने कार लेकर चंपत गया। सड़क पर खड़े व आ-जा रहे लोगों द्वारा स्कूटी व मोटरसाइकिल को नाले से निकाला गया।