फास्ट फूड के अधिकाधिक प्रचलन से दांतों की बीमारियां बढ़ गई है-ड़ा अक्षित मैहला/ड़ा. जैसमीन संधू

0
37

इन्द्री — शुभम दांतों का हस्पताल इन्द्री की ओर से उपमंडल के गांव कलसौरा के प्राईमरी स्कूल में बच्चों के दांतों की जांच करने के लिए विशेष रूप से एक शिविर लगाया गया। इस शिविर में काफी संख्या में स्कूली बच्चों के दांतों की जांच कर उनको उपचार विधि बताई गई। इस शिविर में मुख्य रूप से ड़ा. अक्षित मैहला व ड़ा. जैसमीन संधू ने भाग लेकर बच्चों के दांतों की जांच की। इस बारे में जानकारी देते हुए दंत चिकित्सक ड़ा. अक्षित मैहला व ड़ा. जैसमीन संधू ने संयुक्त रूप से बताया कि जिस प्रकार हम अपने शरीर के अन्य अंगों की देखभाल करते है उसी प्रकार हमें अपने दांतों की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में फास्ट फूड के अधिकाधिक प्रचलन से दांतों की बीमारियां बढ़ गई है। फास्ट फूड़ के साथ कोल्ड़ ड्रिंक का सेवन भी बढ़ता जा रहा है। ये दोनों हमारे दांतों के लिए हानिकारक है। ठंड़ा पानी पीने से दांत कमजोर होते है। उन्होंने बच्चों को बताया कि हमें नियमित रूप से दिन में दो बार ब्रुश अवश्य करना चाहिए। ब्रुश ज्यादा जोर से नहीं करना चाहिए। कुछ भी खाने के बाद कुल्ला अवश्य करें। दांतों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर चिकित्सक की सलाह ले। इस अवसर पर शुभम हस्पताल की ओर से बच्चों को कापी व पैसिल इत्यादि वितरित किए गए।