बढ़ते तनाव के कारण हम सभी को योग को अपने जीवन में अवश्य अपनाना होगा-एसडीएम अशोक कुमार

0
34

इन्द्री विजय काम्बोज ।। इन्द्री के एसड़ीएम अशोक कुमार ने 21 जून को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अन्तर्राष्टï्रीय योग दिवस को उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9, 10 व 11 जून तक खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में किया जाएगा, जिसमें खंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित पंच, सरपंचों के अलावा इच्छुक आमजन भी इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लें सकते हैं। इन योग शिविरों के साथ-साथ 21 जून को अनाज मंडी में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्टï्रीय योग दिवस पर खंड के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 21 जून को सारा देश अन्तर्राष्टï्रीय योग दिवस मना रहा है। योग भारत की प्राचीन पद्वति हैं। हमें योग दिवस को बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि बढ़ते तनाव के कारण हम सभी ने योग को अपने जीवन में अवश्य अपनाना होगा। योग करने से मनुष्य मानसिक और शारीरिक रुप से तंदरुस्त रहता है। योग को अपने जीवन में धारण करके हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। जब शरीर स्वस्थ होगा तो निश्चिचत ही मनुष्य देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है जैसे योग शरीर, मन, बुद्धि व आत्मा को जोड़ता है वैसे ही आज योग विश्व को भी जोड़ रहा है। इस मौके पर तहसीलदार आदित्य रंगा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी साहब सिंह, एसएमओ किरण गिरधर, खंड शिक्षा अधिकारी अंजु नारंग, आयुष विभाग के डॉ. संजीव कुमार, खंड उद्यान अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह, मार्किट कमेटी के सचिव दीपक सुहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।