
इन्द्री विजय काम्बोज ||
धरती को फूलों से महकाने के कार्य में जुटे डा. रामजीलाल कंबोज ने नन्हेडा के राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में अध्यापकों व अन्य समाजसेवियों के साथ मीटिंग कर अपने अनुभव सांझा करके भविष्य में फूलों की पनीरी तैयार करने की रणनीति पर चर्चा की। मास्टर धर्मराज गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बोलते हुए डा. रामजी लाल दड़बी ने कहा कि धरती को हरा भरा बनाने में फूलों का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर फूल लगाए जाते हैं उस जगह पर पेड़ पौधे पनपने की संभावनाएं बढ़ जाती है। उनका व्यक्तिगत अनुभव बताता है कि जो लोग अपने आसपास, घर ,आंगन या सार्वजनिक स्थानों पर फूलों की पौध तैयार करके फूल उगाने का प्रयास करते हैं वही अपने आसपास बड़े पौधे लगाने का संकल्प भी पालते हैं। डा.राम जी लाल ने बताया कि उनकी फूलों की मुहिम से जुड़ी फिल्म बिफोर आयी डाई फूल उगाने की जिद के संघर्ष को उजागर करके लोगों को अपने आसपास धरती को महकाने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने मीटिंग में उपस्थित सभी अध्यापकों व अन्य समाजसेवियों से अनुरोध किया कि वह भी अपने आसपास फूल पौधे लगाकर धरती को फूलों की खुशबू से बहका कर हरियाली वह धरती मां की खूबसूरती वह बढ़ाने में अपनी भूमिका निश्चित करे। उन्होंने कहा कि इस बार रायतखाना स्कूल में बड़े पैमाने पर फूलों की पनीरी तैयार की जाएगी जिसकी अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि फूलों की पौध का बीज बहुत महंगा मिलता है इसलिए फूलों के बीजों को संग्रहित करना भी बहुत जरूरी काम बनता है। लगातार फूलों की मुहिम से जुडऩे के लिए हमें अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोडऩा होगा ताकि मुहिम का विस्तार हो सके। मीटिंग में मास्टर महेंद्र कुमार ने डॉ राम जी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमारे प्रेरणादाई हैं। उनसे सीख कर करनाल जिला के सैकड़ों स्कूलों में हर वर्ष फूल लगाए जाते हैं जिसके फूलों की वजह से स्कूल का माहौल खुशनुमा हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो लोग फूलों की मुहिम से जुडऩा चाहते हैं वो डॉक्टर रामजीलाल से व्यक्तिगत संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि रामजीलाल के जीवन पर बनी फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 77 अवार्ड प्राप्त किए हैं, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी मिसाल है । फिल्म मेकर नकुल देव द्वारा बनाई गई फिल्म दुनिया में ख्याति प्राप्त कर रही है। यह फिल्म लोगों को हरियाली बढ़ाने के लिए प्रेरित करती है। मीटिंग में महिंद्र कुमार, मान सिंह चंदेल, धर्मवीर लठवाल,देवेंद्र सिंह देवा, संजीव पीटीआई, बाबा अंग्रेज सिंह, अमनिद्र सिंह, अमनप्रीत सिंह ,नरेंद्र बंटी, माली सुदर्शन लाल ,दीपक गिल, हरमन सिंह, सुभाष लांबा भाग लिया और फूलों की मुहिम को सफल बनाने में सहयोग करने की स्पथ ली।
